ads traffice

Friday, 22 May 2020

RSCIT OLD PAPER 30 June 2019 IN HINDI BY RSCIT ONLINE TYARI HINDI ME


RSCIT Old Paper 30 June 2019 in Hindi | RKCL Previous Exam Paper | RSCIT Model Paper: 

RSCIT Old Paper 30 June 2019 in Hindi

Do you need Rscit Recent Paper 30 June 2019 With Online Test In Hindi?

If you want to read Rscit Previous Solved Paper 30 June 2019, then you have come to the right place.

We will tell you where to get Rscit Previous Paper With Solution and how to give Rscit Old Paper Mock Test.

Hello Dear RSCIT! 🙋

RSCIT Paper या RSCIT Exam की Online तैयारी करवाने वाली एकमात्र Website
(Best RSCIT website): iLearnRSCIT पर आपका बहुत-बहुत स्वागत हैं! 🙏

आज हम आपके लिए लेकर आये हैं, 30 June 2019 को हुआ Rscit Ke Previous Paper और आप इसका Mock Test भी दे सकते हैं। 

आओ फिर RSCIT Last Month Paper 30 June 2019 को पढ़ें और इसका Mock Test दें! वो भी हिंदी में। 

Total Question: 35

निर्देश: सभी प्रश्न करने अनिवार्य है। 

Rscit Previous Solved Paper 30 June 2019


Q. 1. एम एस पॉवरपॉइंट -2010 में प्रेजेंटेशन (Presentation) की पहली स्लाइड से शुरू करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता हैं?
(A) F10
(B) F11
(C) F13
(D) F5

Q. 2.DPI का पूर्ण रूप क्या हैं?
(A) डॉट्स प्रति इंच
(B) डॉट प्रति वर्ग इंच
(C) मुद्रित डॉट्स प्रति समय
(D) उपरोक्त सभी

Q. 3.एम एस एक्सेल -2010 में बार चार्ट और कॉलम चार्ट के बारे में सबसे उपयुक्त सही विकल्प का चयन करे?
(A) बार चार्ट और कॉलम चार्ट दोनों ही सकारात्मक डेटा मूल्यों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं
(B) बार चार्ट और कॉलम चार्ट दोनों केवल एक गोलाकार आधार में सकारात्मक डेटा मूल्यों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं
(C) डेटा मानो को बार चार्ट में क्षेतिज सलाखों में दर्शाया जाता हैं, जबकि कॉलम चार्ट में डेटा मानो को उर्ध्वाधर सलाखों में दर्शाया जाता हैं
(D) सभी विकल्प सही हैं

Q. 4. कंप्यूटर सिस्टम में डेटा क्या हैं?
(A) इसमें कीबोर्ड, माउस, मोनिटर आदि शामिल हैं
(B) इसमें प्रोसेसर मुख्य और द्तीयक मेमोरी, पॉवर सप्लाई आदि शामिल हैं
(C) इसमें टेक्स्ट, नंबर, इमेज,या साउंड जैसे कच्चे और अनप्रोसेसेड तथ्य शामिल हैं
(D) यह प्रोग्राम का सेट हैं

Q. 5. QR कोड क्या हैं?
(A) QR का अर्थ क्विक रिस्पोंस (Quick Response) हैं यह बार कोड का दिव – आयामी संस्करण है
(B) क्विक रेसियो –Quick Ratio
(C) क्विक रिसीवर – Quick Receiver
(D) क्विक रिपोर्ट Quick Reports

Q. 6. ................... एम एस वर्ड-2010 के साथ बनाई गई फाइल का डिफ़ॉल्ट नाम हैं?
(A) Workbook1
(B) Worksheet1
(C) Document1
(D) Book1   

Q. 7.SSO का पूर्ण रूप क्या हैं?
(A) सोर्स सिलेक्शन ऑफिसर
(B) सिंगल साइन ऑन
(C) सोशल सिक्यूरिटी ऑफिसर
(D) सपोर्ट सेर्विस आर्गेनाइजेशन

Q. 8. निम्न में से कोन सबसे मजबूत पासवर्ड का उदाहरण है?
(A) 123Vmou@Rscit
(B) Vmou123
(C) Vmou123Rscit
(D) VmouRscit

Q. 9. यदि कोई ऐप या प्रोग्राम खोले जाते हैं, तो आप विंडोज 10 में खोले गए ऐप या प्रोग्राम के बीच स्विच करने के लिए बटन पर क्लिक करते हैं ?
(A) कोरटाना
(B) विंडोज स्टोर
(C) माइक्रोसॉफ्ट एज
(D) टास्क बार

Q. 10. जीमेल में इनबॉक्स का मतलब है ?
(A) स्थान जहा प्राप्त ई-मेल रखे जाते हैं
(B) स्थान जहा भेजे गए ई-मेल रखे जाते हैं
(C) स्थान जहा हटाये गए ई-मेल रखे जाते हैं
(D) स्थान जहा स्पैम ई-मेल रखे जाते हैं

Q. 11. ............ पोर्टल का उपयोग रेलवे सेवाओ के लिए किया जाता हैं?
(A) www.nvps.in
(B) www.irctc.co.in
(C) www.leranrscit.in
(D) www.vmou.ac.in

Q. 12.निम्नलिखित में से कोन ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहीं हैं?
(A) एंड्राइड –Android  
(B) विंडोज़ -Windows
(C) जीपीएस – GPS
(D) लिनक्स - Linux

Q. 13. अगर हम किसी जॉब की तलास करना चाहते है, तो कोनसी वेबसाइट सबसे उपयोगी हैं?
(A) Monster.com
(B) Gmail.com
(C) www.leranrscit.in
(D) drive.google.com  

Q. 14. विंडोज 10 में सिस्टम रिस्टोर (Restore) का उपयोग क्या हैं?
(A) खराबी की समस्या शुरु होने से पहले समय में अपने कंप्यूटर को एक बिंदु पर पुन स्थात्पित करने के लिए  
(B) बैंको के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करने के लिए  
(C) भामाशाह योजना एंड्राइड ऐप का उपयोग करके जनसंख्या के आकडे एकत्र करने के लिए   
(D) व्हाट्सएप का उपयोग करके एक त्वरित संदेश भेजने के लिए

Q. 15................. फाइल एक्सटेंशन वाली फाइल को जीमेल का उपयोग करके नहीं भेजा जा सकता हैं?
(A) .pdf
(B) .doc
(C) .ppt
(D) .exe

Q. 16. ................. का उपयोग दो स्थानों के बीच का रास्ता खोजने के लिए किया जाता हैं?
(A) .शेयर इट
(B) गूगल मेप  
(C) राजस्थान सम्पर्क
(D) ई-मित्रा

Q. 17. आकार, भंडारण, क्षमता और प्रदर्शन के आधार पर कंप्यूटर का सही वर्गीकरण क्या हैं?
(A) सुपरकंप्यूटर, मेनफ्रेम कंप्यूटर मिनी कंप्यूटर और माइक्रो कंप्यूटर
(B) विंडोज मशीन, मैक मशीन, गूगल मशीन  
(C) सिस्टम सॉफ्टवेर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
(D) कीबोर्ड, जॉयस्टिक, डिजिटल केमरा और मॉडेम

Q. 18. msword 2010 के रिबन में सही टेब्स का चयन करे?
(A) होम, इन्सर्ट, पेजलेआउट, रेफरेंस आदि  
(B) बुलेट लिस्ट, आर्डर लिस्ट, शोर्ट आदि   
(C) इन्हास्ड थीम, प्रोजेक्ट मॉड, पेस्ट प्रीव्यू आदि
(D) विंडोज, आईओ एस, मैक आदि

Q. 19. https में अक्षर S का अर्थ हैं?
(A) सोशल   
(B) सेफ   
(C) सिस्टम
(D) सिक्योर

Q. 20. निम्नलिखित में से मोबाइल वालेट के सही उदाहरणों चयन करे?
(A) उपयोगकर्ता आईडी, पासवर्ड और ओटीपी  
(B) डेबिट कार्ड, क्रेडिटकार्ड और इन्टरनेट बैंकिंग  
(C) पेटीएम, फ्रीचार्ज, और फोन-पे
(D) गूगल ड्राइव, ऑनड्राइव, और राज-ई-वोलेट

Q. 21. एम एस एक्सेल 2010 में पाठ स्ट्रिंग की लम्बाई ज्ञात करने के लिए किस सूत्र का उपयोग किया जाता हैं?
(A) LOWER
(B) UPPER
(C) LEN
(D) ROUND

Q. 22. निम्नलिखित में से कोन सा साइबर खतरे के प्रकार हैं?
(A) वायरस, ट्राजन हौर्स, स्पाइवेयर    
(B) क्रोम, फायरफोक्स, एज
(C) प्लेस्टोर, एप्पल स्टोर, विंडोज स्टोर  
(D) HTTP, HTTPS, FTP

Q. 23. निम्नलिखित में से कोनसा प्रिंटर दस्तावेज़ या छवि को प्रिंट करने के लिए प्रिंटर सिर से स्याही स्प्रे करता हैं?
(A) मॉडेम  
(B) लाइन प्रिंटर  
(C) लेजर प्रिंटर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं  

Q. 24. विश्वविद्यालय में छात्र के शुल्क को ऑनलाइन जमा करने के लिए कोनसा विकल्प सबसे उपयुक्त हैं?
(A) डेबिट कार्ड    
(B) आधार कार्ड    
(C) परिवार कार्ड  
(D) राशनकार्ड

Q. 25 हम कंप्यूटर सिस्टम में कैश मेमोरी का उपयोग क्यों करते हैं?
(A) यह डेटा भंडारण के लिए ऑप्टिकल और चुंबकीय तंत्र का उपयोग करता हैं  
(B) इसमें मुख्य मेमोरी की तुलना में कम एक्सेस समय लगता हैं     
(C) इसमें दितीय मेमोरी की तुलना में उच्च भंडारण क्षमता होती हैं
(D) यह डेटा को स्थाई रूप से संग्रहित करता हैं

Q. 26 .............. लोकप्रिय रूप से ई-मेल प्रयोजनों के लिए उपयोग किया जाता हैं ?
(A) एमएस वर्ड   
(B) एमएस एक्सेल    
(C) एमएस पॉवरपॉइंट
(D) एमएस आउटलुक

Q. 27. वक्तव्य 1: स्कूल के लिए होमवर्क, बच्चो के मनोरंजन, सोशल मीडिया आदि घर पर कंप्यूटर के कुछ उपयोग हैं
वक्तव्य 2: स्मार्ट क्लास, ऑनलाइन शिक्षा, डिजिटल लाइब्रेरी आदि शिक्षा में कंप्यूटर के कुछ उपयोग हैं?
(A) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही हैं
(B) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत हैं
(C) वक्तव्य 1 सही हैं और वक्तव्य 2 गलत हैं
(D) वक्तव्य 1 गलत हैं और वक्तव्य 2 सही हैं

Q. 28. .................... एमएस वर्ड 2010 में प्रष्ठ संख्या, शब्द गणना दस्तावेज़ की भाषा दिखता हैं?
(A) टाइटल बार    
(B) कॉलम चार्ट     
(C) ओरिएटेशन  
(D) प्रिंटलेआउट  

Q. 29. जब आप प्रोजेक्टर कनेक्ट करते हैं तो............. कनेक्शन विकल्प आपके लेपटोप मोनिटर और डेटा प्रोजेक्टर स्क्रीन पर अलग अलग सामग्री प्रदर्शित करने में सक्षम बनाता हैं?
(A) पीसी स्क्रीन ओनली    
(B) डुप्लीकेट     
(C) एक्सटेड
(D) सेकंड स्क्रीन ओनली   

Q. 30. ............ प्रतीक का उपयोग एम एस एक्सेल 2010 में एक सूत्र शुरु करने के लिए किया जाता हैं?
(A) @    
(B) #     
(C) $
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं    

Q. 31 यूआरएल का एक वेध उदाहरण हैं?
(A) 12:23:34:56:66     
(B) http://vmou.ac.in     
(C) rscit@vmou.ac.in  
(D) 1101011101011  

Q. 32. एमएस पॉवरपॉइंट में स्मार्ट आर्ट (SmartArt) ग्राफ़िक्स किस में उपलब्ध है?
(A) डिज़ाइन टेब    
(B) एनीमेशन टैब      
(C) इन्सर्ट टैब
(D) ग्राफ़िक टैब   

Q. 33. इन्टरनेट की गति को मापने के लिए सही इकाई के विकल्प को चुने?
(A) bps    
(B) kbps   
(C) gbps
(D) उपरोक्त सभी

Q. 34. MOOC क्या हैं?
(A) यह एक तरह का ई-कॉमर्स पोर्टल हैं      
(B) यह एक तरह की सोशल नेटवर्किंग साईट हैं      
(C) यह एक तरह का ऑनलाइन कौर्स पोर्टल हैं
(D) यह एक तरह का क्लाउड स्टोरेज पोर्तल हैं

Q. 35. ई-मेल में BCC का पूर्ण रूप क्या हैं?
(A) बेस्ट कार्बन कॉपी     
(B) ब्लाइंड कार्बन कॉपी        
(C) बर्निंग कार्बन कॉपी     
(D) बेस्ट क्रिएटेड कॉपी  

Dear Students, आपको ये RSCIT Old Paper Hindi केसा लगा, हमें आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस Old Paper Quiz को अपने उन RSCIT Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं

Thank U & Have A Nice Day☺

No comments:

Post a Comment